Skip to main content

बीकानेर में रानी बाजार ओवरब्रिज से गिरने का मामला, अलवर के अधेड़ का पीबीएम में चल रहा इलाज

रीढ़ की हड्डी में चोट, पीबीएम हॉस्पिटल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन जांच हुई

आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर के रानी बाजार ओवरब्रिज से नीचे रेल पटरियों के पास गिरे शख्स का कहना है, मैंने आत्महत्या की कोशिश में छलांग नहीं लगाई वरन गिर गया था। कैसे गिरा यह मुझे याद नहीं है। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। उनकी सीटी स्कैन, सोनोग्राफी सहित कई जांचें करवाई है। रीढ़ की हड्डी में  चोट की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस भी अभी पूछताछ कर जांच आगे बढ़ाएगी। इस बीच ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ ने चोटिल शख्स से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं कूदा नहीं था गिर गया था। कैसे गिरा, यह तो मुझे याद ही नहीं है।कौन यह शख्स:
खुद का नाम सुगनाराम कुम्हार बताने वाले इस इस शख्स के पास मिले आधार कार्ड के मुताबिक यह मूलतः अलवर में किशेारी नामक जगह रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम बुद्धाराम है। इस कार्ड के मुताबिक उम्र लगभग 54 वर्ष है।सेवादार संभाल रहे:
पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में सुगनाराम का इलाज चल रहा है। असहाय सेवा संस्था के राजकुमार खड़गावत इनकी जांच और उपचार में सहयोग कर रहे हैं। खड़गावत का कहना है, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी आदि जांच करवाई है। डॉक्टर काफी गंभीरता से इलाज कर रहे हैं।मामला यह है:
शनिवार सुबह एक व्यक्ति के ओवरब्रिज से कूदने की जानकारी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेवादारों ने मिलकर पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। इसकी पहचान अलवर निवासी सुगनाराम के रूप में हुई है। पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इसका इलाज चल रहा है।