Israel Attacks Lebanon : अब तक का सबसे बड़ा हमला, 274 की मौत 1000 घायल
- हिज्बुल्ला नेता अली कराकी की मौत
- इजरायल ने रेडियो स्टेशन को हैक कर मैसेज भेजा- सुरक्षित जगहों पर चले जाओ
RNE Network.
गाज़ा जंग शुरू होने के बाद इजरायल ने सोमवार को लेबनान पर अब तक का संभवतया सबसे बड़ा हमला किया है। इजराइल ने पूरे लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं।
हमले में अब तक 274 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले के बाद लेबनान में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है।
Kataeb.org के हवाले से वॉइस ऑफ लेबनान की पोस्ट में कहा गया है कि इजरायली मीडिया ने हिज्बुल नेता अली कराकी की मौत की पुष्टि की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अली कराकी की हिज्बुल में हैसियत फुआद शुक्र और इब्राहीम अकील के बराबर रही है। गौरतलब है कि करकी इब्राहीम अकील के उत्तराधिकारी है जिनकी शुक्रवार को हत्या हो गई।
हमले के बाद इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि वे जल्द ही लेबनान के बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला करेंगे। उन्होंने घाटी में रह रहे आम लोगों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने हमले से पहले लेबनानी रेडियो स्टेशन को हैक कर लिया। इसके बाद साउथ लेबनान से लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने कहा। रेडियो स्टेशन वॉयस ऑफ लेबनान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
लेबनान की टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि सोमवार को देशभर में 80 हजार लोगों को अनजान नंबर से ऑटोमेटिक कॉल गए। इसमें लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया। कंपनी ने कहा कि ये कॉल कहां से किए गए इसका पता नहीं चल पाया है।