Bikaner : पदयात्री महिलाओं को कुचलकर फरार हो गए थे आरोपी
- गाड़ी में सवार अन्य आरोपी हिरासत में, एक नाबालिग भी था सवार
RNE Shri Dungargarh-Bikaner.
तौलियासर भैरूंजी पैदल यात्रियों के जत्थे में तेज रफ्तार से चलाते हुए गाड़ी घुसा देने और इसमें एक मामी-नानदी की मौत हो जाने के मामले में फरार आरोपी आखिरकार सात दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस के मुताबिक आरोपी रामप्रसाद पुत्र श्री सोहनराम जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी समन्दसर को डिटेन किया जाकर के अन्तर्गत धारा 105 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया।
आरोपी के साथ गाडी में सवार अजय पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी राजासर करणीसर पुलिस थाना कालू व रामचन्द्र पुत्र हजारीराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी तख्तपुरा पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया जाकर के पूछताछ की गयी। गाडी में एक अन्य नाबालिग भी सवार था। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।
मामला यह है :
17 सितंबर को कार नम्बर आरजे 13 टीए 2206 के चालक के द्वारा काकड भैरव मंदिर के पास सडक पर गाडी को तेज रफतार से चलाकर महिला श्रदालुओं के टक्कर मारी। इससे दो महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
मृतका रिश्ते में मामी-नानदी थे। इस संबंध में राधेश्याम पुत्र रेवन्तराम सारस्वत निवासी बिग्गा बास ने रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 281,125(A),106(1) बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस कार्रवाई :
सीओ श्रीडूंगरगढ निकेत पारीक व थानाधिकारी इन्द्र कुमार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित किया जाकर के वाहन चालक को ट्रेस आउट किया जाकर के पूछताछ की। आज आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
लोगों में बढ़ रहा था आक्रोश :
इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी नहीं होने से जहां घटना के दिन हाईवे जाम कर दिया गया वहीं उसके बाद भी लगातार परिजनों और गाँववासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। जनप्रतिनिधि और विप्र समाज के प्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी।