Skip to main content

बिगड़ा घर का बजट, रसोई हुई महंगी

  • आलू, प्याज, टमाटर के दाम 2 साल में डबल हो गये
  • दालें भी महंगी हो गई
  • हर घर का बजट बिगड़ा

RNE NETWORK

महंगाई की मार कम ही नहीं हो रही है। हर दिन महंगाई आम आदमी व गरीब पर कड़ा प्रहार कर रही है। जिसके कारण उसके घर का बजट बिगड़ गया है और कई रोजमर्रा की चीजें तो उसकी थाली से गायब ही हो गई है।


देश में खुदरा महंगाई बढ़ने की दर पिछले 2 महीनें से नीचे है, मगर बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की रसोई से हरी सब्जियां तो अब पूरी तरह से गायब होने लग गई है। जिनका पहले हर दिन उपयोग होता था।


खुदरा बाजार में लहसुन 400 रुपये किलो बिक रहा है। लौकी – तुरई जैसी सब्जियां 60 से 80 रुपये किलो बिक रही है। फूल गोभी 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है। थाली में मुख्य भोजन के तौर पर शामिल आलू – प्याज जैसी प्रमुख सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले 2 साल में आलू, प्याज और टमाटर के दाम दुगुने हो गए हैं। मसूर को छोड़कर अन्य दालों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं।