अमेरिका में तूफान की आशंका, नासा ने लॉन्चिंग टाली
RNE NETWORK
भारतीयों सहित सभी के लिए एक चिंता की खबर है। अंतरिक्ष मे फंसी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को वापस लाने के मिशन को झटका लगा है, उससे चिंता बढ़ गई है।
कई महीनों से अंतरिक्ष मे फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब सुनीता और उसके साथी बुच विल्मोर को लेने जाने के लिए स्पेसएक्स का क्रू 9 स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने वाला है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले इस मिशन को झटका लगा है।
दरअसल अमेरिका में तूफान आने की संभावना है और इसकी वजह से नासा ने बड़ा कदम उठाते हुए मिशन की लॉन्चिंग को 26 सितम्बर से टालकर 28 सितम्बर कर दिया है। नासा और स्पेसएक्स ने यह लॉन्चिंग टाली है। पहले इसकी लॉन्चिंग 25 सितम्बर तय की थी, लेकिन फिर इसे 26 कर दिया गया। वहीं 27 व 28 सितम्बर को बैकअप डेट रखा गया, अब फिर से इसे टालकर 28 सितम्बर कर दिया गया है।