हिमाचल सरकार का आदेश, दुकान मालिक आईडी बाहर लगाए
RNE NETWORK
उत्तर प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी होटल – फास्टफूड की दुकानों के बाहर दुकान मालिकों को आईडी लगाने का आदेश दिया है। इस आशय का निर्णय हिमाचल सरकार ने कल लिया है।
इस निर्णय के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी होटल – फास्टफूड दुकान के मालिकों को आईडी दुकान के बाहर लगानी होगी। दुकान पर मालिक का नाम भी लिखना होगा। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ये निर्णय लोगों की शिकायत के बाद लिया गया है। लोगों ने भोजन में दूषित पदार्थ मिलाने पर चिंता जताई थी, तब यह निर्णय लेना पड़ा है।