विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर एलपीजी सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटे किए जब्त
RNE Bikaner.
गुरुवार को घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक दुरुपयोग रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच दल ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। डूडी पेट्रोल पंप के पास बिश्नोई टूर एंड ट्रेवल्स पर मुन्नीनाथ को घरेलू सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पकड़ा गया। मौके से तीन एलपीजी गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
इसी प्रकार, भूतनाथ मंदिर के पीछे हीरालाल माली की दुकान पर भी जांच में पांच घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जब्त सामग्री को वैद्य मघाराम गैस एजेंसी के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि वल्लभ गार्डन में बी.आर. हेयर कटिंग सैलून के पीछे की दुकान पर भी औचक निरीक्षण किया गया, जहां राकेश नायक को अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। यहां से भी तीन गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
सभी मामलों में सामग्री को अनूप भारत गैस एजेंसी के गोदाम में सुरक्षित किया गया है। यह कार्रवाई एलपीजी वितरण एवं आपूर्ति विनियमन आदेश 2000 के उल्लंघन के तहत की गई। निरीक्षण दल में प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार, जय सिंह, प्रखर भार्गव और कनिष्ठ सहायक नरेश कुमार शामिल थे।