बड़ा सवाल: यातायात मंत्री का बेटा 18 साल का ही नहीं तो फिर गाड़ी कैसे ड्राइव कर रहा
- मेरा बेटा स्कूल में पढ़ता है साथी महंगी गाड़ी में बिठा ले गये, उसने ऐसी गाड़ियां देख ली अच्छी बात है
RNE NETWORK .
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा ने बेटे के कथित वायरल वीडियो पर पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बैरवा का कहना है, मेरा बेटा अभी 18 साल का ही नहीं हुआ। स्कूल में पढ़ता है। स्कूल के कुछ साथी उसे अच्छी महंगी गाड़ी में ले गये तो यह अच्छी बात है कि उसने भी ऐसी गाड़ियां देखी है। मैं अपने बेटे को गलत नहीं मानता। लोग बातें करते हैं तो करते रहें। उन्होंने कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी भी प्रोटोकॉल में नहीं थी।
दरअसल सोशल मीडिया पर तीन दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि इस गाड़ी में मौजूद युवकों में से एक डिप्टी सीएम डा.प्रेमचंद बैरवा का बेटा है। लग्जरी खुली गाड़ी में लड़कें फर्राटे मारते सैर-सपाटा करते दिख रहे हैं और इनके आगे एक पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है। बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए डिप्टी सीएम का बेटा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और पुलिस एस्कॉर्ट कर रही है।
इस वीडियो पर डिप्टी सीएम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे खुद यातायात मंत्री हैं और उनका बेटा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इसके जवाब में डिप्टी सीएम बैरवा बोले, वे किसी तरह के नियम नहीं तोड़ रहे हैं। पुलिस एस्कॉर्ट नहंी कर रही है वरन सिक्योंरिटी में लगी है।
बड़ा सवाल:
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने जब अपने बयान में कहा कि मेरा बेटा अभी 18 साल का ही नहीं हुआ है तो एक सवाल यह भी उठने लगा है कि अगर 18 का नहीं है तो फिर गाड़ी कैसे ड्राइव कर रहा है।