सीबीएसई परीक्षा में अब वीक्षकों के साथ तीसरी आँख की होगी निगरानी
RNE NETWORK
सीबीएसई परीक्षा पर अब वीक्षकों के साथ कैमरे भी नजर रखेंगे। लगातार पेपर आउट व नकल के सामूहिक प्रकरणों को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है।
कैमरे हर कमरे पर नजर रखेंगे ताकि कोई मिलीभगत भी हो तो उसे भी पकड़ा जा सके। केंद्र के साथ हर राज्य की परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं के निदान के लिए अब सीबीएसई ने भी कैमरों की शरण लेने का निर्णय किया है।
सीबीएसई के सभी परीक्षा केंद्रों पर ये व्यवस्था की जायेगी ताकि अगली परीक्षा भी इन्हीं की निगरानी में हो। सीबीएसई ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में निगरानी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी अनिवार्य किया है। कल इस आशय का निर्णय किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कराने वाले स्कूलों को सीसीटीवी लगाना होगा।