Skip to main content

बढ़ते रोड़ ट्रैफिक और लम्बे जाम की समस्या से मारवाड़ मूंडवा की जनता को मिलेगा छुटकारा

आरएनई,नागौर,-मारवाड़ मूंडवा। 

सोमवार सुबह 10ः30 बजे प्रधानमंत्री मारवाड़ मूंडवा के पास मिरजास फाटक पर बने रेलवे अंडरपास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस वर्चुअल लोकार्पण समारोह को लेकर रेलवे की ओर से व्यापक तैयारियां जारी है। यहां मूंडवा खजवाना राज्य मार्ग से होकर मिरजास पालड़ी जोधा जाने वाले सड़क मार्ग पर बने रेलवे फ्लाई ओवर एलएचएस 87 मेड़ता रोड़ बीकानेर किलोमीटर 604/2-3 को वर्चुअल लोकार्पण समारोह का आयोजन होगा। यहां नवनिर्मित रेलवे अंडर पास के पास ही इस समारोह को लेकर तैयारियां जारी है। यहां टेंट लगाते हुए अस्थाई समारोह स्थल बनाया गया है। जहां पांडाल के अंदर मंच, लाईव प्रसारण के लिए स्क्रीन इत्यादि व्यवस्थायें की गई है। बता दें कि प्रधान मंत्री सोमवार को सुबह 10ः30 बजे एक साथ देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज / अंडरपास को शिलान्यास / उद्घाटन / राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दोनो रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे व दर्शना जरदोस भी साथ रहेंगे। इस वर्चुअल लोकार्पण में मेड़ता रोड़ बीकानेर के मध्य रेलवे द्वारा बनवायें गये 14 रोड़ ओवर ब्रिज / अंडरपास सम्मिलित हैं। इन 14 लोकेशन पर समारोह के लिए व्यापक तैयारिेयां की गई है। इनमें नागौर, खजवाना व नोखा के पास तीन – तीन, बीकानेर, श्रीबालाजी, मारवाड़ मूंडवा, देशनोक व चीलो के पास बने 14 रोड़ ओवर ब्रिज / अंडर पास सम्मिलित है। रेलवे की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, आम जन के साथ साथ सोशल मीडिया पर जिनके अच्छे फोलोअर है उनको भी आमंत्रित किया गया है।