दसवीं व बाहरवीं के विषयवार सेंपल पेपर जारी
RNE NETWORK
सीबीएसई के वर्ष 2025 की सालाना परीक्षा के लिए दसवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड से सम्बद्ध स्कूल विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। बोर्ड के अनुसार 4 अक्टूबर तक प्रति विद्यार्थी 1500 रुपये फीस देकर एलओसी अपलोड हो सकेगी। इसके बाद प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपये विलंब शुल्क से 15 अक्टूबर तक सूची अपलोड हो सकेगी। इसके अलावा दसवीं व बाहरवीं के विषयवार सेंपल पेपर भी जारी किए गए हैं।