Nagaur : बकरी चोरी के आरोपी को मोहल्ला पंचायत की भीड़ के बीच महिला ने दी ये सजा दी
RNE Nagaur.
राजस्थान के नागौर में बकरी चुराने के संदेह में पकड़े गए एक आरोपी की न तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई न कोई कानूनी कार्रवाई हुई।
मोहल्ले की पंचायत ने ही तय कर लिया कि चोरी के आरोपी को क्या सजा दी जाये।
बस फिर क्या था, एक महिला को सजा देने की जिम्मेदारी दे दी गई। उसने बाकायदा पेड़ से बंधे आरोपी के साथ ऐसा किया देखने वाले हैरान रह गए। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। (रुद्रा न्यूज एक्स्प्रेस, इस घटना और वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
मामला यह है :
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक घटना नागौर में चौकीदारों के मोहल्ले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चौकीदारों के मोहल्ले के एक युवक ने इसी मोहल्ले में एक घर के ताले तोड़े और बकरी चुरा कर ले गया।
घर वाले जब खेत से आए तो दरवाजे खुला देखा। उन्हें शक हुआ और युवक के घर पहुंचे तो वहां बकरी मिल गई। इस पर मोहल्लेवासी नाराज हुए और बकरी चोरी के आरोपी को पकड़ कर एक बबूल के पेड़ से बांध दिया। इसके बाद इसका सर मुंडन कर उसे छोड़ा गया। वायरल वीडियो में पेड़ से बंधे युवक के सर का मुंडन करती एक महिला नजर आ रही है।
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया। एक ही मोहल्ले में एक ही जाति के लोग होने के कारण बकरी चुराने वाले चोर को हिदायत देते हुए सर मुंडन कर छोड़ा गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस शख्स के साथ हुई अमानवीयता को लेकर पुलिस कोई प्रसंज्ञान लेती है या नहीं, यह देखने की बात है।