Skip to main content

Kota : 08 दिन पहले संभागीय आयुक्त बने राजेंद्र विजय के राजस्थान में कई ठिकानों पर छापे

  • कोटा, जयपुर, दौसा में आईएएस राजेन्द्र विजय के ठिकानों पर चल रही ACB की कार्रवाई

RNE NETWORK
राजस्थान में एक सीनियर IAS के खिलाफ ACB कार्रवाई की खबर सामने आई है। यह कारवाई कोटा के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र विजय के ठिकानों पर चल रही है। विजय ने 25 सितंबर को ही कोटा संभागीय आयुक्त के पद पर जॉइन किया था। ऐसे में इस पोस्टिंग को अभी 08 दिन ही हुए है। इसके बावजूद यहां इनके आवास और ऑफिस में छानबीन चल रही है। इसके जयपुर और दौसा में IAS विजय के घर ACB की कार्रवाई चल रही है।


अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने रेड शुरू की है। राजेंद्र विजय के कोटा में 2 और जयपुर के एक ठिकानों पर सर्च की जा रही है। दौसा में उनके पैतृक घर को फिलहाल सील किया गया है। आईएएस के खिलाफ ACB लंबे समय से नजर रख रही थी।

एसीबी ने मंगलवार को कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट और शिकायत को रखा, जिसके आधार पर कोर्ट ने सर्च के आदेश दिए। बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे से राजेन्द्र विजय के 4 ठिकानों पर एसीबी ने सर्च करना शुरू किया। इसकी मॉनिटरिंग एसीबी मुख्यालय में की जा रही है।