Skip to main content

Pali : महिला का पैर पकड़ घसीटा, बच्ची को जबड़े में दबा भागा

RNE Network, Pali.

राजस्थान के कुछ इलाकों में जहां नरभक्षी भेड़ियों की वारदातें सामने आ रही हैं वही पाली जिले के एक गांव में गधे नो लोगों को परेशान कर रखा है। यहां गधे को ऐसी सनक चढ़ी है कि महिलाओं और बच्चियों को देखते ही उन पर टूट पड़ता है। जबड़े में दबाकर उन्हें घसीट ले जाता है। कई इससे चोटिल हो चुके हैं। अब बमुश्किल गधे को काबू पाया गया है।

मामला पाली जिले के सोजत में गुड़ा कलां गांव का बताया जा रहा है। इस गांव में एक गधा कई दिनों से दहशत फैला रहा था। हद तो तब हो गई जब एक दिन पहले उसने राह चलती 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भंवरी देवी के पैर को जबड़े में जकड़ लिया।

उसे पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। महिला चिल्लाई लेकिन गधे ने नहीं छोड़ा। वह गिर पड़ी, चिल्लाती रही लेकिन गधा टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से गधे के चंगुल से भंवरी देवी को छुड़ाया।

बच्ची को जबड़े में दबाकर दौड़ा

गांव में गधे का आतंक तब कई गुना बढ़ गया जब वह 04 साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर भाग खड़ा हुआ। नानी के घर रहने वाली बच्ची गायत्री स्कूल से घर आ रही थी।

इस दौरान गायत्री को गधा जांघ से पकड़कर दौड़ने लगा। गांव के लोग डंडे लेकर गधे के पीछे भागे लेकिन वह बच्ची को जबड़े में दबाये दौड़ लगाता रहा।

बड़ी मुश्किल से लोगों ने डंडों से गधे को पीटकर बच्ची को छुड़ाया। बच्ची के पैर पर दांतों के निशान हो गए। उसे हॉस्पिटल लेकर गए। बताया जाता है कि गधे की चपेट में आए तीन घायलों को सीएचसी ले जाया जा चुका है। अब बड़ी मुश्किल से गधे पर काबू पाया है। उसका मुंह बंद कर एक जगह खूँटे से बांधा गया है।