अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी में जीते पदक
RNE Bikaner.
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गर्वित किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा निशा रंगा का चयन अंतर महाविद्यालय वेस्ट जोन की प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय द्वारा किया गया, जहां महाविद्यालय की डॉक्टर अमृता सिंह भी उपस्थित रहीं।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में, जो बेबी हैप्पी कॉलेज हनुमानगढ़ में आयोजित हुई, संजना विश्नोई ने कंपाउंड कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। रिकर्व तीरंदाजी में संगीता खिचड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सिमरन तवर चौथे स्थान पर रहीं। इस दौरान महाविद्यालय की पीटीआई ममता स्वामी भी छात्राओं के साथ मौजूद थीं।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलकूद समिति प्रभारी डॉक्टर शशी बिदावत ने भी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।