Skip to main content

बीकानेर में कलेक्टर से मिलकर नर्सिंग नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिया, कहा-लोकसभा चुनाव से पहले मिले नियुक्ति

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान में भजनलाल सरकार 100 दिन की कार्ययोजना क्रियान्वित करने में जुटी है जबकि नर्सिंग-पैरामेडिकल कर्मियों के लिए 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया होने के बाद भी नियुक्ति अटकी है। ऐसे में प्रदेशभर के नर्सिंगकर्मियों ने कलेक्टर्स के माध्यम से पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन पदों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक का काम हो चुका है। अब महज नियुक्ति बाकी है। वह लोकसभा चुनाव से पहले दी जानी चाहिए।

बीकानेर में कलेक्टर से मिले नर्सिंग नेता:
प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के नाम पत्र देने की कड़ी में बीकानेर के नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रतिनिधि जिला कलेक्टर से मिले और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष मुखराम बाना की अगुवाई में कलेक्टर से मिले प्रतिनिधियों ने कहा, भाजपा ने चुनावी घोषणा‘-पत्र में नियुक्तियों का वादा किया था। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इस वादे को पूरा किया जाए।कितने पद, कैसी नियुक्तियां:
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के मुताबिक राजस्थान में नर्सिंग और पैरामेडिकल 20546 पदों मैरिट व अनुभव अंकों के आधार पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियो का दस्तावेज सीफू ने सितंबर महीने में कर लिया। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा चुकी है। अब तक पदस्थापन सूची जारी नहीं हुई है।ये रहे प्रतिनिधिमंडल में:

मुखराम बाना के साथ यूटीबी प्रदेश सह संयोजक लक्ष्मरणसिंह राहड़ा, यूटीबी जिलाध्यक्ष हनुमान चौधरी, कृष्णकुमार, भागीरथ, राधेशरण, संजय गिरि, श्योपत गोदारा, राहुल, सुमंतसिह राठौड़ आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।