जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस 41, भाजपा 29, कांग्रेस 05 सीट पर आगे
RNE, NETWORK, (JAMMU AND KASHMIR)
हरियाणा में जहां भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ते हुए तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में हैं वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत जितनी सीटें मिल रही है।
कुल 90 विधानसभा सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए सभी सीटों के रूझान आ गये हैं। अब तक जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 06 सीट जीत चुकी है और 35 पर आगे हैं। ऐसे में रूझान जैसे ही नतीजे रहते हैं तो पार्टी को अकेले 41 सीट मिलने जा रही है। इसी तरह कांग्रेस 05 सीट पर आगे हैं। दोनों का गठबंधन है।
ऐसे में दोनों की सीटें मिलाकर सरकार बनाने लायक स्थिति बन नही है। भाजपा हालांकि यहां दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और वह 09 सीटें जीतने के साथ ही 20 पर आगे हैं। मतलब यह कि भाजपा को अकेले 29 सीटें मिलने जा रही है। भले ही सरकार न बना पाएं लेकिन यह धारा 370 हटने के बाद घाटी और जम्मू में बदले हालात के बीच पार्टी के लिये एक उपलब्धि तो है ही।
जे एंड के में आम आदमी पार्टी ने खाता खोला :
एक चौंकाने वाला नतीजा भी जम्मू-कश्मीर के चुनाव से आया है। यहां आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल दिया है। डोडा विधानसभा सीट से पार्टी के महराज मलिक ने जीत दर्ज की है। इस जीत पर खुश होकर पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बाकायदास ट्विट भी किया है। देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस जीत पर खुशी जता रहे हैं।