Skip to main content

कहीं सप्तशती के पाठ चल रहे, कहीं पूजा-आरती में भक्त जुट रहे, नवाह्न पाठ लगातार

RNE, BIKANER.

तिथियों में बदलाव के साथ भले ही कहीं अष्टमी और कहीं नवमी मानी जा रही हो लेकिन बीकानेर पूरी माता की भक्ति के रंग में रंगा हुआ और आठवें दिन पूजा का दौर परवान पर पहुंच गया।

शहर में जगह-जगह मातारानी के नवरात्रा पांडाल लगे हैं। कहीं मषिासुर मर्दिनी के दर्शन हो रहे हैं तो कहीं सिंहचढ़ी मां नवदुर्गा दर्शन दे रही है।

तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार, मोहता चौक, लखोटिया चौक, सूरदासाणी गली, जोशीवाड़ा, बंगाली मंदिर, रानीबाजर इंडस्ट्रीयल एरिया, बीएसएफ एरिया, जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित बीसियों जगह माता का दरबार सजा है। शाम होते ही यहां भक्तों की आवाजाही बढ़ जाती है। डीजे पर माता के भजनों के साथ ही मैया को रिझाने महिलाएं डांडिया भी खेल रही है।