Skip to main content

10 वीं व 12 वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल एसेसमेंट 5 नवम्बर से

RNE NETWORK

सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट विंटर बाउंड एरिया में 5 नवम्बर से और देश के अन्य हिस्सों में एक जनवरी से शुरू होगी। इस संबंध में बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।
10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं देश भर में एक साथ नहीं होगी। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। एक भाग ऐसा है जहां नवम्बर 2024 में ही सीबीएसई प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट आरम्भ हो जायेगा।

सीबीएसई की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10 वीं व 12 वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल एसेसमेंट 5 नवम्बर से आरम्भ हो जाएंगे। ये परीक्षाएं 5 दिसम्बर तक ली जाएगी। ये शिड्यूल उन स्कूलों पर लागू होगा जो विंटर बाउंड है।