Skip to main content

शरदोत्सव : नागरी भंडार की छत पर कवि सम्मेलन-मुशायरा 16 को

RNE Bikaner.

नागरी भण्डार पाठक मंच एवं फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य शरदोत्सव का आयोजन रखा गया है।

कवि-संस्कृतिकर्मी एवं फन वर्ल्ड पार्क के संस्थापक नेमचंद गहलोत ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर बुधवार को श्री जुबिली नागरी भण्डार के ऐतिहासिक एवं नगर का प्रमुख सांस्कृतिक वैभव स्थल की छत पर सांय 7ः15 बजे होगा।

आयोजन समिति के सदस्य कमल रंगा एवं बुनियाद हुसैन ने बताया कि आयोजन में नगर की समृद्ध काव्य-शायरी परंपरा को आगे ले जाने वाली नगर की तीन पीढ़ियां अपनी रचनाओं का वाचन करेगी। कासिम बीकानेरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन की एक समृद्ध परंपरा रही है, जिसके तहत हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी के रचनाकार एक मंच पर बीकानेर की साझा संस्कृति को समृद्ध करते है।

जाकिर अदीब एवं संजय पुरोहित ने बताया कि यह भव्य शरद महोत्सव अपने आप में अनूठा है, क्योंकि इस आयेाजन के माध्यम से नगर के भाषायी भाईचारे को बल मिलता है। आयोजन समिति के सदस्य कवि गंगाबिशन बिश्नोई ने बताया कि शरद महोत्सव के अवसर पर महा प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है।आयोजन समिति द्वारा इस भव्य समारोह बाबत सभी तैयारीयां पूर्ण की जा रही है। साथ ही विशेष तौर से नगर के तीनों भाषाओं पीढियों के कवि शायरों के साथ नगर के विभिन्न कलानुशासनों एवं गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।