Skip to main content

हरियाणा में उलझन देख शाह पर्यवेक्षक बने, 16 को बैठक

  • एमपी सीएम भी रहेंगे उनके साथ, राव इंद्रजीत ने छोड़े बगावती तेवर

RNE, NETWORK. 

आयाराम गयाराम राजनीति के लिए पहचान रखने वाले हरियाणा में बहुमत मिलने के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। नायब सिंह सैनी को नेता चुनने में किसी तरह की परेशानी न आये इसलिए गृहमंत्री अमित शाह खुद वहां पार्टी के पर्यवेक्षक बनकर जायेंगे।

16 अक्टूबर को नेता चुनने के लिए होने वाले विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी ने शाह व मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि नायब सिंह का नाम तय है लेकिन गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीतसिंह के रुख के बारे में मीडिया में खबरें चलने के बाद पार्टी सतर्क हुई है।

पार्टी ने अहीरवाल क्षेत्र की 28 में से 21 सीटें जीती है, इसी से पूर्ण बहुमत मिला है। तभी राव के बगावती तेवर की खबरें मिली। मगर बाद में एक्स पर राव इंद्रजीतसिंह ने इन खबरों का खण्डन किया और कहा कि वे पार्टी के साथ खड़े हैं। अनिल विज ने भी पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की।