सिर्फ सनसनी के लिए लगाई याचिका : सुप्रीम कोर्ट
RNE, NETWORK.
कोविड 19 की रोकथाम के लिए बने टीके से अन्य कई बीमारियां होने व दुष्प्रभाव हो जाने से देश में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हुई। ये खबरें तब बहुत सुर्खियों में रही थी और लोगों में भी एक दहशत बन गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कल कोविड 19 रोधी टीके से खून का थक्का बनने जैसे दुष्प्रभावों के मामले में दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी। याची प्रिया मिश्रा ने टीके के नुकसान को लेकर याचिका दाखिल की थी। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि जनहित याचिका सिर्फ सनसनी फैलाने के इरादे से दायर की गई है। याचिका को खारिज कर दिया गया।