बीकानेर के इस स्कूल में टोना-टोटका देख घबराया स्टाफ, बच्चे मैदान में पुलिस बुलाई
- श्रीराम रामावत
RNE Nal, Bikaner.
दरवाजे की कुंडी पर लाल कपड़े की गांठ। सामने हांडी पर रखा लाल कपड़ा। कपड़े पर नारियल। गेट के ठीक आगे कांच, कंघा, कॉस्मेटिक आई।
कुमकुम-मांग में भरने वाले सिंदूर का चारों ओर छिड़काव। हर तरफ रखी अगरबत्तियां। इन सबके आगे राख का घेरा।
यह किसी अघोरी का साधना स्थल का नहीं वरन बीकानेर के नाल गांव स्थित सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस के आगे का दृश्य है। देखने वालों को यह एकबारगी इतना डरावना लगता है कि कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं करता।
ऐसा हुआ भी, मंगलवार सुबह स्टाफ ने पहुंचकर यह हाल देखा तो किसी ने कमरा खोलने की हिम्मत नहीं जुटाई। स्थिति यहां तक हो गई कि कोई इस तरफ आया तक नहीं। बच्चों को भी देर तक मैदान में बिठाये रखा। मौके पर गांव के लोगों को बुलाया गया। पुलिस को सूचना दी।
ऐसे में गांव के भोजराजसिंह, राजेश रामावत, गोपाल रामावत, अजयकुमार आदि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। मौके पर नाल थाने से हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार भी आये। आखिरकार इन टोना-टोटका के सामान को हटाकर गेट खुलवाया।
इन सबके बावजूद अब तक टोटका को लेकर स्कूल स्टाफ में चिंता है। पुलिस से कहा गया है कि उस आदमी का पता लगाया जाए जिसने ऐसा किया है। ऐसा करने का मकसद क्या है।