Skip to main content

बिना लेट फीस नवीं – ग्याहरवीं के रजिस्ट्रेशन केवल आज तक

RNE, NETWORK .

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 9 वीं व 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पंजीयन कर रहा है। बिना लेट फीस के आज बुधवार तक इन कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन हो सकेंगे।

साल 2026 में 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का 9 वीं और 11 वीं में पंजीयन जारी है। इसके तहत नाम, माता पिता , जन्मतिथि, स्कूल, विषय और अन्य सूचनाएं शामिल की गई है। आज तक ही बिना लेट फीस इसमें छात्र अपना पंजीयन करा सकेंगे। जिन राज्यों के लिए ये निर्णय हुआ है उसमें राजस्थान यानी अजमेर रीजन भी शामिल है।

कितनी है फीस : 

9वीं और 11वीं के लिए बिना लेट फ़ीस के रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक है। 24 अक्टूबर तक छात्र लेट फ़ीस के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भारतीय छात्रों के लिए आवेदन फ़ीस 300 रुपये है। 9वीं-11वीं के लिए भारतीय छात्रों के लिए फ़ीस 2,300 रुपये और बाहरी छात्रों के लिए 2,500 रुपये है।