Skip to main content

उप चुनाव : लोकसभा की 3 सीटें खाली, मगर उप चुनाव सिर्फ 2 पर

RNE, NETWORK. 

लोकसभा में इस समय 3 सीट खाली है मगर कल चुनाव आयोग ने केवल 2 ही सीटों पर चुनाव की घोषणा की है। एक सीट पर उप चुनाव बाद में कराया जायेगा। जो 3 सीटें खाली है वे है केरल की वायनाड, महाराष्ट्र की नांदेड़ व पश्चिम बंगाल की बशीरहाट। चुनाव आयोग ने बशीरहाट सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की है।

केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थी। राहुल इस सीट के साथ रायबरेली से भी चुनाव जीते थे। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर रखा था। यहां 13 नवम्बर को मतदान होगा।

महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के कारण रिक्त हुई है। उस पर उप चुनाव के लिए मतदान 20 नवम्बर को होगा। बंगाल की बशीरहाट सीट टीएमसी सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के निधन से रिक्त हुई है। यहां चुनाव आयोग अभी उप चुनाव नहीं करा रहा।