Skip to main content

RAJASTHAN : सांप के डंसने से पिता-पुत्र का निधन, शोक में शामिल परिवार के तीन लोगों सहित पड़ोसन को भी डंसा

  • ‘RUDRA NEWS EXPRESS’ को सीएमएचओ ने बताया, वन विभाग की टीम गांव पहुंची, सांपों की धरपकड़ शुरू हो गई

RNE, NETWORK 

राजस्थान के एक गांव से सांपों के आंतक की डरावनी खबर सामने आई है। सांपों ने गांव में एक परिवार का पीछा पकड़ लिया है। इस परिवार के 32 वर्षीय युवक की तीन साल के बेटे सहित सर्पदंश से मौत हो गई है।

इस मौत पर शोक जताने आये तीन रिश्तेदार भी सांप के गुस्से का शिकार होकर हॉस्पिटल में भर्ती है।

इतना ही नहीं इस परिवार के पड़ोस में रहने वाली महिला को भी सांप ने काट लिया। उसका भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पूरे गांव में सांपों का आतंक है और लोग रात को जागकर बार-बार देखते हैं कि कहीं सांप तो नहीं घुस आया है।

बिस्तर पर सो रहे पिता-पुत्र को साथ डंसा, दोनों की मौत:

मामला राजस्थान के करौली जिले के मांची गांव का है। सांपों ने रविवार की रात 32 वर्षीय पुष्पेन्द्र और पास ही सो रहे उनके तीन वर्षीय पुत्र गर्वित को डंस लिया। बेटे की हालत गंभीर थी तो परिजन जयपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे मौत हो गई। इधर इलाज के दौरान पुष्पेन्द्र ने भी अगले दिन सोमवार को दम तोड़ दिया।

फिर इसी परिवार में तीन को डंसा:

सोमवार को जहां पिता-पुत्र की मौत हुई थी तो परिवार के लोग शोक जताने घर आये हुए थे। मृतक पुष्पेन्द्र का भाई नगेन्द्र, चाचा बाबूसिंह, चचेरा भाई दीपेन्द्र पास-पास सो रहे थे। ऐसे में देर रात फिर सांप आया उसने तीनों को डंसा। चाचा की तो शर्ट में ही घुस गया। इन तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया इसी दौरान पड़ौस में रहने वाली एक महिला को भी डंस लिया।

सीएमएचओ डा.दिनेश बोले, तीनों की हालत ठीक:

करौली के सीएमएचओ डा.दिनेशचंद्र मीणा ने ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में माना कि एक ही परिवार के कई लोग सर्पदंश की चपेट में आये हैं। उन्होंने कहा, अभी भर्ती मरीजों की स्थिति ठीक है। हॉस्पिटल में दवाई सहित इलाज के इंतजाम पूरे हैं। वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। वन विभाग की टीम गांव मंे पहुंच गई है। वे सांपों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर गांववालों का कहना है, गांव में एक सप्ताह मंे 20 से ज्यादा बार सांप दिखाई दे चुके हैं।