कोलायत: विधायक भाटी का सुझाव, 05 की जगह 10 और 16 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाओ
RNE Kolayat.
गांवों में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने और इसकी वजह से कई-कई दिन तक अंधेरे में रहने के दर्द को बयां करते हुए कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में हालात बताने के साथ ही निजात के उपाय भी बताये हैं।
भाटी ने बताया साल में तीन-चार बार जल जाता है ट्रांसफार्मर:
विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री-ऊर्जामंत्री को बताया, गांवों-ढाणियों में घरेलू कनेक्शन के लिए 05 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं। ये ट्रांसफार्मर साल में तीन से चार बार जल जाते हैं।
विद्युत निगम के पास हमेश ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं रहते। ऐसे में गांवों में कई-कई दिन तक अंधेरा रहता है। यही वजह है कि कई गांवों-ढाणियों में 05 केवीए ट्रांसफार्मर का विरोध भी हो रहा है।
आरडीएसएस में 10 या 16 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाएं:
भाटी ने कहा है कि रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्युशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में एक बार फिर 05 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद की स्वीकृति दी गई है। इसकी बजाय 10 और 16 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ट्रांसफार्मर जलने जैसी समस्या न रहे।