उप चुनाव को लेकर रंधावा से होगी बैठक, 20 के बाद उम्मीदवारों की घोषणा
RNE, NETWORK.
राज्य में होने वाले 7 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तैयारी के लिए आज दोपहर अचानक से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली को दिल्ली बुलाया गया। वे दोपहर की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली गये है।
दिल्ली में इन दोनों नेताओं की पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ बैठक होगी। बैठक में राज्य के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जो इस समय दिल्ली में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी के साथ होने वाली इस बैठक में सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जायेगा।
ये पैनल पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को दिया जायेगा। चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को होगी। उस दिन उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं। प्रभारी रंधावा के साथ जो बैठक आज होने वाली है उसमें गठबन्धन पर भी बात होगी और आलाकमान को रिपोर्ट दी जायेगी। पार्टी खींवसर सीट पर रालोपा से और चौरासी सीट पर आदिवासी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं, इसका निर्णय आलाकमान करेगा।
4 सीटों के लिए बनेगी रणनीति
आज होने वाली बैठक में चार सीटों दौसा, देवली उणियारा, झुंझनु व रामगढ़ के लिए रणनीति बनेगी। क्योंकि जिन 7 सीटों पर उप चुनाव है उसमें से ये 4 सीटें अभी कांग्रेस के पास थी। इन सीटों को फिर से जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।