Bahraich Violence : नेपाल भागने की फिराक में थे सरफराज और तालिब, दोनों को गोली लगी, हॉस्पिटल में भर्ती
RNE Network, UP.
यूपी के बहराइच स्थित महाराजगंज में हिंसा और राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं।
सरफराज और तालिब नाम के आरोपियों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इनमें से एक को लखनऊ शिफ्ट करने की बात सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा है कि मुठभेड़ में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी।
हथियार बरामद करने गए तब फायर हुए :
पुलिस के मुताबिक अब तक 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन नामजद आरोपी हैं, जिनमें मोहम्मद फ़हीन, मोहम्मद सरफराज और अब्दुल हमीद शामिल हैं।
इनके अलावा मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू और मोहम्मद अफज़ल की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है।
बेटी का आरोप : एक दिन पहले ही पुलिस घर से ले गए
दूसरी ओर बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार का कहना है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है। किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है।