Skip to main content

उप चुनाव : हर विधानसभा एक बड़े नेता के जिम्मे, झुंझनु का जिम्मा गोविंद मेघवाल को

RNE NETWORK

राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। पहले प्रभारी लगाए गए थे और अब वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी लगा उनको क्षेत्र में जाने के लिए कह दिया गया है।
कल दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व टीकाराम जुली की बैठक हुई थी। रंधावा की सहमति के बाद वरिष्ठ पर्यवेक्षक लगाये गए हैं। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होना है।

गोविंद को झुंझनु में लगाया
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कल वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की सूची जारी की। बीकानेर के नेता व पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल को झुंझनु में वरिष्ठ पर्यवेक्षक लगाया गया है। इसके अलावा दौसा में प्रमोद जैन भाया, रामगढ़ में भजनलाल जाटव, देवली उणियारा में हरिमोहन शर्मा, खींवसर में उदयलाल आंजना, चौरासी में सुखराम विश्नोई और सलूम्बर में अशोक चांदना को वरिष्ठ पर्यवेक्षक लगाया गया है।