Skip to main content

उप चुनाव : प्रमाणित विज्ञापन – ऑडियो संदेश ही प्रसारित करने के निर्देश

RNE, NETWORK. 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने टेलीकॉम कम्पनियो को हिदायत दी है कि विधानसभा उप चुनाव के दौरान राजनीतिक विज्ञापन, रिकार्डेड ऑडियो कॉल और बल्क मोबाइल संदेश आदि को बिना अधिप्रमाणन प्रसारित नहीं किया जाये।

 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने टेलीकॉम कम्पनियो को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया तो आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सम्बंधित मोबाइल ऑपरेटर और टेली मार्केटिंग कम्पनी के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। महाजन ने इस विषय मे कल जयपुर में मोबाइल कम्पनियो के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली।