Skip to main content

‘मधु-मत’ में देखें: हाथ का साथ, हनुमान का हठ, बीएपी की रट के बीच बीजेपी की नई रणनीति

  • Rajasthan by Election : सात की बात: मधु आचार्य ‘आशावादी’ के साथ, जानें उप चुनाव के हालात

RNE Special.

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर हर ओर जिज्ञासाएं, कयास है। कौन उम्मीदवार होगा? किसका गठबंधन बनेगा? दो सीट लेने की हनुमान बेनीवाल का हठ और अकेले लड़ने वाली बीएपी की रट के बीच क्या ‘हाथ को साथ’ मिलेगा? नहीं मिला तो क्या होगा? और इन सबके बीच भाजपा की रणनीति अब क्या है? खासतौर पर हरियाणा के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के आक्रामक तेवरों में आई थोड़ी कमी और भाजपा खेमे में बढ़े कॉन्फिडेंस के बीच जमीनी हकीकत कैसी है? ये और ऐसे ही बीसियों सवालो-जिज्ञासाओं का समाधान मिलेगा वरिष्ठ पत्रकार लेखक मधु आचार्य ‘आशावादी’ के वीडियो विश्लेषण ‘मधुमत’ में।

Rudra News Express के Youtube चैनल पर जारी हुए इस वीडियों में पत्रकार आचार्य ने सात सीटों पर होने वाले चुनाव के कारणों से लेकर जमीनी हालात और पार्टियों के बीच बनते-बिगड़ते रिश्तों को जहां खोलकर रखा है वहीं बेबाक विश्लेषण किया है।

दरअसल आचार्य हर शुक्रवार मधुमत में कर रहे हैं खास बात, बता रहे राजनीतिक हालात। यह और ऐसे ही दूसरे विश्लेषण, रोचक जानकारियां और राजनीति में पर्दें के पीछे चल रहे खेल की जानकारी हासिल करने के लिए जरूर देखें यह वीडियो। अगर अब तक आपने Rudra News Express के Youtube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अब कर लें ताकि चैनल पर जारी होने वाला हर वीडियो आपको तुरंत मिल सकें।