जयपुर: हनुमान चालीसा कर रहे स्वयं सेवकों पर चाकुओं-धारदार हथियारों से हमला, कई विधायक-मंत्री हॉस्पिटल पहुंचे
- पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया, जगह-जगह दी जा रही दबिश
RNE Jaipur.
राजस्थान की राजधानी जयपुर से धारदार हथियारों से हमले की बड़ी घटना सामने आई है। लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी मिली है कि सभी घायल आरीएसएस के स्वयंसेवक हैं। स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा सहित कई विधायक, मंत्री, नेता पदाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी है। तीन लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी अब तक सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शरद पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी के घटना में एक पक्ष ने आरएसएस के 10 कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र की है। हमला उस समय हुआ, जब हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था और प्रसाद वितरण किया जा रहा था। आपसी झगड़े के कारण एक पक्ष ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।
घटना के बाद सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।