Skip to main content

Lunkaransar : रामसर के गजरूपदेसर-II पॉवर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण, कतरियासर में जल मंदिर की आधारशिला

RNE Lunkaransar.

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों के सरकारी स्कूलों में 1.70 करोड़ रुपए की लागत से 12 नए कक्षा-कक्ष बनाए जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को इनका शिलान्यास किया।

उन्होंने कतरियासर में 5.62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल मंदिर का शिलान्यास और गजरूपदेसर द्वितीय में 5 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। नए कक्षा-कक्ष बनने से विद्यार्थियों को शिक्षण का बेहतर वातावरण मिलेगा। बच्चों को सह शैक्षणिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए।

स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में इनकी भागीदारी सुनिश्चित हो। स्थानीय जनप्रतिनिधि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं। जिससे वे इनका लाभ उठा सकें।

इन कार्यों का किया शिलान्यास : 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कतरियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15.93 लाख रुपये की लागत से एक, रुणिया बड़ा बास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 52.74 लाख रुपये की लागत से चार, राजेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11.43 लाख रुपये की लागत से एक तथा बेलासर के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 59.99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चार तथा

रामसर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 29.60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो कमरों का शिलान्यास किया। रामसर में गजरूपदेसर-II 5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर से स्थानीय उपभोक्ताओं को और अधिक गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

इस दौरान उप प्रधान राजकुमार कस्वां, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, एईएन राजाराम सोनी, विकास अधिकारी बीकानेर साजिया तबस्सुम, सरपंच सुरजाराम ज्याणी, हेतराम कूकणा, दीपाराम, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, बिशनाराम ज्याणी, रवि सारस्वत, रामनिवास, पुगल सिंह, भगवानाराम खीचड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।