Skip to main content

संस्कृति के संवर्धन एवं लोक कलाओं के प्रति प्रोत्साहन जागृत करने बाबत हुआ आयोजन

RNE, BIKANER.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के छात्रा परामर्शदात्री समिति के तत्वावधान में संस्कृति के संवर्धन एवं लोक कलाओं के प्रति प्रोत्साहन एवं अभिरुचि जागृत करने के लिये दिनाँक 19.10.2024 को महाविद्यालय के सुदर्शन सभागार में डांडिया / गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया |

सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा द्वारा डांडिया /गरबा के सामाजिक व सांस्कृतिक महत्त्व को बताया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया| तत्पश्चात छात्र परामर्शदात्री समिति प्रभारी डॉ अजंता गहलोत द्वारा प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी सभी छात्राओं को दी गई तथा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई |

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ प्रभा भार्गव डॉ विभा बंसल तथा डॉ सुषमा गुप्ता उपस्थित रहे| कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ मोनिका खेतरपाल, डॉ शशि बिदावत तथा डॉ वीणा पुरोहित ने निभाई | कार्यक्रम में डॉ रजनी शर्मा , डॉ अच्छन राठौड़, डॉ नीरू गुप्ता ,डॉ उज्ज्वल गोस्वामी ,डॉ असित गोस्वामी डॉ सीमा ओझा,डॉ विनोद कुमारी उपस्थित रहे|

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कात्यायनी समूह ने द्वितीय स्थान सिद्धिरात्रि समूह ने तथा तृतीय स्थान कालरात्रि समूह ने प्राप्त किया| कार्यक्रम का संचालन छात्रा परामर्शदात्री समिति सदस्य डॉक्टर रेणु दुर्गापाल, डॉ अंजलि शर्मा व डॉ हिमांशु कांडपाल द्वारा किया गया| कार्यक्रम के अंत में वरीष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया|