Skip to main content

बीकानेर: पिता-पुत्र को घोंपे थे चाकू, पिता की पीबीएम में मौत, घायल बेटे का चल रहा इलाज

RNE NETWORK

बीकानेर शहर के परकोटा स्थित उस्ता बारी के पास बीती शाम चाकू मारकर हत्या के मामले में 06 के खिलाफ नयाशहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इन सभी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। हमले में घायल पिता-पुत्र में से जहां पिता की पीबीएम हॉस्पिटल में मौत हो गई वहीं गंभीर पुत्र का इलाज चल रहा है।


मामला यह है:

उस्ता बारी के पास मणि अंकल पान की दुकान के आगे शनिवार को दिन में लगभग तीन बजे हमलावरों ने महेश व्यास और उनके पुत्र शंकरलाल व्यास पर चाकुओं से हमला बोल दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को पीबीएम हॉस्पिटल ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। वहां पिता महेश व्यास का निधन हो गया। बेटे शंकरलाल का इलाज चल रहा है।


भतीजे ने दर्ज करवाई रिपोर्ट:

इस मामले में महेश व्यास के भतीजे नरेन्द्र पुत्र गणेशलाल व्यास ने नयाशहर पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में हमलावरों के जो नाम बताये हैं उनमें ब्रह्मदेव, रवि, रामेश्वर, आदित्य, सोनू और संजय शामिल है। बताया जाता है कि हमलावर और मृतक दोनों के परिवार उस्ता बारी इलाके में रहते हैं। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार को भी इन्होंने समझौते का प्रयास और बातचीत की लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में उस्ताबारी के बाहर अपने घर की तरफ जा रहे महेश पर ब्रह्मदेव आदि ने हमला कर दिया। उसकी छाती पर चाकुओं से वार किये। बचाने के लिए बेटा अपने पिता के ऊपर सो गया तो बेटे पर भी वार किये।


पुलिस देख रही सीसीटीवी:

हालांकि घटना की पूरी कहानी अब सामने आ चुकी है और विवाद के पीछे के कारणों पर से भी पर्दा हट रहा है लेकिन पुलिस अब भी इस मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। नयाशहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि 06 आरोपियों को डिटेन किया है। मामले में देर रात रिपोर्ट दर्ज हुई। अब पोस्टमार्टम, मौका नक्शा आदि की कार्रवाई करने के साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। अब तक जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है।

 

यह खबर भी पढ़े 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 :