Bikaner : हत्यारों को सख्त धाराओं में गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई
RNE NETWORK
बीकानेर के उस्ताबारी इलाके मंे शनिवार को पिता-पुत्र पर चाकू से हमला करने और हमले मंे पिता की मौत हो जाने का मामला अब आक्रोश का रूप लेता जा रहा है।
भाजपा-कांग्रेस के नेताओं सहित समाज के लोग पीड़ित परिवार के समर्थन में आकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गये हैं। हत्यारों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा कर गिरफ्तार करने और पीड़ित के परिवार को सहायता देने की मांग पर अड़े हैं।
मोर्चरी के आगे बैठे नेताओं मंे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीलाल व्यास, भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्षद शिवकुमार रंगा, आम आदमी पार्टी के पूनमचंद पुरोहित सहित बड़ी तादाद में समाज के प्रतिनिधि, पीड़ित परिवार के पक्षधर मोर्चरी के आगे पहुंचने लगे हैं। आक्रोशित लोगों की मांग है कि हत्या के सभी आरोपियों को सख्त धाराओं मंे गिरफ्तार करें। मामले की निष्पक्ष जांच हो और मृतक के परिवार को सहायता दी जाए।
मामला बढ़ता देख जहां नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं वहीं एडिशनली एसपी सौरभ तिवारी और अतिरिक्त कलेक्टर की भी आक्रोशित लोगों से बात होने की जानकारी मिली है। बताया जाता पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। ऐसे कोई सकारात्मक वार्ता होने के बाद मृतक के परिजन-प्रदर्शनकारी शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव लेंगे।
यह खबर भी पढ़े 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 :