Skip to main content

इंजीनियर रामस्वरूप जाखड़ की सेवाएं सदैव याद रहेंगी: वीरेंद्र बेनीवाल

RNE, BIKANER.

पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि इंजीनियर रामस्वरूप जाखड़ की इंदिरा गांधी नहर परियोजना में दी गई सेवाएं सर्वदा किसान समाज के लिए अविस्मरणीय रहेंगी. जाखड़ ने सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के साथ-साथ समाज सुधार के लिए भी प्रेरणादायी कार्य किए. बेनीवाल रविवार को उदासर रोड स्थित संस्कार स्कूल में आयोजित इंजीनियर रामस्वरूप जाखड़ स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि इंजीनियर रामस्वरूप जाखड़ की स्मृति में उनके परिवार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है, उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र चाहे कोई सा ही हो हमें सदैव सेवा की भावना रखते हुए जन कल्याण का काम करना चाहिए।

इस कार्यक्रम को इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ़ बीकानेर के प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़, विभागाध्यक्ष देवाराम गोदारा, डाईट की प्रधानाचार्य शारदा ढाका व नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर देवाराम काकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम में 60 से अधिक विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर विक्रम स्वरूप जाखड़ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया.

पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी के योगदान को याद किया

इंजीनियर रामस्वरूप जाखड़ की स्मृति में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मरुधरा के जन नेता पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की समाज सेवा को भी याद किया गया. यहां पर प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर देवाराम काकड़ में अपने संबोधन ने बताया कि राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा समिति के गठन में भीमसेन चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वर्ष 1951 में गठित समिति के प्रथम अध्यक्ष भी भीमसेन चौधरी रहे. इसके बाद गंगाशहर स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लिए भी भीमसेन चौधरी ने विधायक एवं मंत्री रहते हुए समय-समय पर अपना सहयोग दिया