श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर की आम सभा बैठक हुई सम्पन्
RNE, BIKANER.
श्री श्याम बाल सकीर्तन मण्डल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर की आम सभा की बैठक आज समिति के महासचिव श्री सुरेश भसीन के निवास पर समाजसेवी अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रन्यास से जुड़े, न्यासी, विशिष्ट सदस्य एवं साधारण सदस्य उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रन्यास द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के अतिरिक्त मन्दिर प्रांगण के विकास और संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रन्यास के न्यासी व महासचिव श्री सुरेश भसीन ने बताया कि इस बैठक में मन्दिर के संचालन और प्रन्यास के गठन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। उन्होंने बताया कि साधारण सभा ने मंदिर में प्रशासनिक व आर्थिक दृष्टि से हो रही अनेकों अनिमितताओं पर चिंता प्रकट की है। अनियमिताओं की जानकारी मिली है जिन्हें सत्यापित करने पर तथ्य सही पाए गए है, उन्होंने बताया कि प्रन्यास के कतिपय सदस्य, प्रन्यास संविधान के बाहर जा कर अपने हितों की पूर्ति कर रहे है जो श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति के मंशा और हितों के विपरीत है।
श्री सुरेश भसीन ने बताया कि आम सभा द्वारा दिनाँक 26 जुलाई 2024 को बगैर कोरम की पूर्ति के बुलाई गई तथाकथित आम सभा को असंवैधानिक करार दिया और ऐसे किसी भी निर्णयों को विधि सम्मत नही माना और अमान्य घोषित कर दिया। आम सभा द्वारा सर्व सम्मति से लगातार अनुशासनहीनता के चलते अपने दायरे से बाहर जा कर असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर प्रन्यास के न्यासी सदस्य सुभाष मित्तल पद से हटाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि आम सभा मे भारी वित्तीय अनियमितता के चलते दानदाताओं द्वारा दी गई राशि का दुरपयोग करने, लेखा जोखा न प्रस्तुत करने , पत्रों के जवाब नही देने आदि विषयों पर गंभीरता से लेते हुए कोषाध्यक्ष को विफल रहने पर,उनके विरुद्ध नियमानुसार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में मंदिर के पुजारी जो प्रन्यास के अध्यक्ष का पुत्र है अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त पाया गया है को भी कार्यमुक्त करने के लिए निर्णय लिया गया है।
प्रन्यास के लंबे समय से प्रन्यासियों के अनेकों पद रिक्त थे जो न्यास के कार्य विभाजन के लिए संवैधानिक दृष्टि से आवश्यक है, आज सर्वसम्मति से उनकी नियुक्ति रिक्त प्रन्यासी सदस्य के रूप से कर दी गई है इनमें समाज सेवी श्री दुलीप पूरी, एडवोकेट अशोक प्रजापत,समाज सेवी सुरेश कुमार चावला, व्यवसाई श्री श्याम शारदा, श्री अविनाश भार्गव, डॉ सिद्धार्थ असवाल,एवं श्री नरसिंह सेवग को प्रन्यासी सदस्य बनाया गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संस्थान के हितों की रक्षा की जाएगी व मंदिर के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
आम सभा में समाजसेवी एडवोकेट अशोक प्रजापत, समाज सेवी दिलीप पूरी,शशांक सक्सेना, अरुण जैन, रामेश्वरलाल, राजेश गर्ग, अनिल शुक्ला, संजय गुप्ता, अभय पारीक, श्याम सुंदर शारदा, सुरेश चावला, सिद्धार्थ असवाल, नरसिंह सेवग, आदि सदस्य उपस्थित रहे।