Skip to main content

तेजस्वी व हेमंत की मुलाकात के बाद बनी बात, अल्टीमेटम पूरा होने से पहले हो गई डील

RNE Network

झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। इंडिया गठबंधन में टूट नहीं हुई और लालू यादव की आरजेडी सीट आवंटन पर सहमत हो गई। कल आरजेडी ने 24 घन्टे का अल्टीमेटम दिया था और 12- 13 सीट झारखंड में मांगी थी। आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि 24 घन्टे में हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम कई सीटों पर अकेले लड़ेंगे और जहां नहीं लड़ेंगे वहां भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार के साथ जायेंगे।

इतनी सीटों पर सहमति :

आरजेडी अब 7 सीट पर लड़ने को राजी हो गई है। जबकि उसकी मांग कल 12 से 13 सीट की थी। कांग्रेस व जेएमएम ने उसे 6 सीटें दी थी तो तेजस्वी नाराज हो गये और अकेले लड़ने का एलान कर दिया। अब से थोड़ी देर पहले आरजेडी 7 सीटों पर राजी हो गई। गठबंधन में टूट बच गई।


यूं चली पर्दे के पीछे कहानी:

कल के आरजेडी के अल्टीमेटम के बाद राहुल गांधी ने जेएमएम नेता व सीएम हेमंत सोरेन से बात की। कुछ रणनीति बनी। उसके बाद आज तेजस्वी खुद हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में बात हुई। फिर ये खबर आई कि आरजेडी 7 सीट पर लड़ने को राजी हो गई। 2019 के झारखंड चुनाव में भी आरजेडी 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ी थी। राहुल की हेमंत व लालू से बात हुई। फिर हेमंत व तेजस्वी की मुलाकात हुई और बात बन गई।