महंगाई भत्ते की घोषणा का अभी इंतजार ,विभागीय स्तर पर हो रही बिल की तैयारियां
RNE Network
दीवाली से पहले राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। इनको समय से पूर्व सभी लाभ देने के आदेश सरकार ने निकाल दिए हैं। मगर कर्मचारियों को अभी भी महंगाई भत्ते की घोषणा की प्रतीक्षा है।
सरकार के स्तर पर दिवाली से पहले अक्टूबर में ही वेतन, पेंशन के आदेश निकाले जाने की तैयारी है। बोनस के आदेश निकल चुके हैं, लेकिन विभागीय स्तर बिल बनाने की कार्यवाही चल रही है। दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के 6 दिन बाद भी राज्य में इसकी घोषणा नहीं हुई, कर्मचारी व पेंशनर उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
माह के अंतिम दिन दीवाली होने के कारण सरकार के स्तर पर वेतन व पेंशन इस बार माह की पहली तिथि के बजाय पहले ही जारी करने की तैयारी है। दीवाली की खरीददारी के लिए पूर्व में भी सरकार ऐसा फैसला कर चुकी है। वहीं वित्त विभाग ने दिवाली बोनस के आदेश 13 अक्टूबर को ही जारी कर दिए थे। अब विभागीय स्तर पर बोनस के बिल बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।