Rajasthan : Sikar में बड़ा हादसा, सीवर टैंक साफ करते जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत
RNE Network, Sikar.
Rajasthan के Sikar जिले एक ऐसे दर्दनाक हादसे की खबर आई है जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। दर्दनाक के साथ भी शर्मनाक यह है कि ये तीनों सीवर टैंक में उतरकर हाथों से सफाई करने जैसा अमानवीय काम करते हुए जान गंवा बैठे।
घटना सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी की है। यहां सरदारपुरा इलाके में वाल्मीकि समाज के सज्जन पुत्र कैलाश, महेंद्र पुत्र छोटू राम, मुकेश पुत्र नथू सफाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी सरपंच राम प्रसाद सुंडा के अनुसार एक श्रमिक सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरा जो जहरीली गैस की चपेट में आने से डूब गया।
उसे बचाने के लिए दो श्रमिक और सेफ्टी टैंक में उतरे और वह भी बेहोश होकर डूब गए। शोर सुनकर वहां पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे और तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जहरीली गैस होने की वजह से कोई भी नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
हादसे की सूचना पुलिस व नगर परिषद को दी गई तब परिषद और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तथा तीनों को बाहर निकाल राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने एक फर्म पर बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतारने का आरोप लगाया है।
तीनों की मौत के बाद परिजन शोकाकुल हैं। ये श्रमिक फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 48 टेबड़ो का मोहल्ला, चूरू स्टैंड के निवासी बताए गए हैं।