Skip to main content

जयपुर एयरपोर्ट से 27 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत, नया हेरिटेज टर्मिनल उद्घाटित

RNE Network

राज्य में हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुश खबर है। अब राजधानी जयपुर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू हो जायेगी। उससे राज्य के यात्रियों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।


जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल – 1 का लंबे इंतजार के बाद 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 27 अक्टूबर अलसुबह से ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। जयपुर में अब दो टर्मिनल होंगे। टर्मिनल 1 पर अक्टूबर 27 की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जायेगा। नया टर्मिनल हेरिटेज स्वरूप में विकसित किया गया है।