राजेंद्र राठौड़ ने इशारों में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की खाली हुई सीट राजसमंद से राजेंद्र सिंह राठौड़ ने चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है। राठोड़ ने इशारों में संकेत दे दिए हैं कि यदि उन्हें पार्टी मौका देगी तो, वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। राठौड़ ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही है। लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इशारों में अपने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने को मौका देगी तो, जरूर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए संकेत दिए कि अगर पार्टी मौका देगी तो, वह राजसमंद से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
दीया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई राजसमंद सीट
राजसमंद लोक सभा सीट पर दीया कुमारी सांसद थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उन्हें विधायक का चुनाव लड़ाया। इसमें जीत कर दीया कुमारी भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री बन चुकी है। ऐसी स्थिति में राजसमंद की सीट फिलहाल खाली है। दूसरी ओर लोकसभा चुनाव काफी नजदीक हैं। ऐसे में अब राजेंद्र राठौड़ के दीया कुमारी की सीट राजसमंद से लड़ने को लेकर संभावनाएं बन गई है। राजसमंद लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।
पहले किया था इनकार
राजेंद्र राठौड़ कई बार लगातार विधायक रह चुके हैं। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उनको तारानगर विधानसभा सीट में पराजय का सामना करना पड़ा। इस दौरान नरेंद्र बढ़ानी ने राठौड़ को 1,08, 236 वोटों से पराजित किया। इतनी बड़ी हार के बाद राठौड़ काफी व्यथित नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह हारे हुए नेता हैं। ऐसे में उन्हें अब लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है। लेकिन जोधपुर में राठौड़ ने अपने बयान से मुकर कर फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी।