26-27 को राजस्थानी विमर्श : पहले दिन अनुवाद पर बात, दूसरे दिन गद्य परंपरा पर संवाद
- राजस्थानी हस्तियां बीकानेर में :
- डॉ.अर्जुन देव, कैलाश कबीर, रामस्वरूप किसान, मधु आचार्य, गजेसिंह के साथ महा-मंथन
- 26-27 राजस्थानी विमर्श : पहले दिन अनुवाद पर बात, दूसरे दिन गद्य परंपरा पर संवाद
- साहित्य अकादमी, दिल्ली का बीकानेर में RES और NSP के साथ खास आयोजन
RNE Bikaner.
अगले दो दिन उन बीकानेरवासियों के लिए खास होंगे जो साहित्य में रुचि रखते हैं। खासतौर पर राजस्थानी साहित्य की बारीकियों को जानने, समझने, उन पर मंथन की जिज्ञासा रखने वालों की जिज्ञासाएं इन दो दिनों में शांत हो सकती है। वजह, देश-प्रदेश के ख्यातनाम राजस्थानी साहित्यकार अगले दो दिन न केवल बीकानेर में जुट रहे हैं वरन विभिन्न विषयों पर विविध सत्रों में विचार-मंथन, चर्चा भी करेंगे।
मौका है साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से होने जा रहे 26-27 अक्टूबर को होने जा रहे दो दिवसीय आयोजन का। दरअसल राजस्थानी साहित्य की अनुवाद परंपरा और मध्यकालीन राजस्थानी साहित्य विषयों पर बीकानेर में दो दिन परिसंवाद के आयोजन होंगे। ये आयोजन साहित्य अकादमी, नई दिल्ली स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित कर रही है।
इस आयोजन में शिरकत करने ख्यातनाम राजस्थानी साहित्यकार एवं अकादमी के राजस्थानी परामर्श मंडल संयोजक डॉक्टर अर्जुनदेव चारण, कैलाश कबीर, रामस्वरूप किसान, गजेसिंह राजपुरोहित जैसे लब्ध-प्रतिष्ठित साहित्यकार बीकानेर पहुंच रहे हैं। इनके साथ ही दो दिन चलने वाले मंथन में मधु आचार्य “आशावादी” शंकर सिंह राजपुरोहित, पूरण शर्मा ‘पूरण ‘ बंशीधर तातेड़, संजय पुरोहित, डॉ कृष्णा जाखड़, डॉ ब्रजरतन जोशी, अजय शर्मा आदि शामिल रहेंगे।
26 को RES में ‘ राजस्थानी साहित्य अर अनुवाद ‘ पर बात :
शनिवार 26 अक्टूबर को रमेश इंग्लिश स्कूल (RES) में ‘ राजस्थानी साहित्य अर अनुवाद ‘ विषय पर आयोजन होगा। रमेश इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य सेनुका हर्ष ने बताया कि इस परिसंवाद में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उद्घाटन व समापन सत्रों के अलावा दो तकनीकी सत्र होंगे। जिनमें राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक, कवि, नाटककार, आलोचक डॉ अर्जुन देव चारण, कैलाश कबीर, रामस्वरूप किसान, शंकर सिंह राजपुरोहित, पूरण शर्मा ‘ पूरण ‘, बंशीधर तातेड़, संजय पुरोहित, डॉ कृष्णा जाखड़, डॉ ब्रजरतन जोशी, अजय शर्मा आदि भाग लेंगे।
27 को NSP में ‘मध्यकालीन राजस्थानी गद्य परंपरा’ पर बात :
रविवार 27 अक्टूबर को श्री नेहरू शारदा पीठ (NSP) पी जी महाविद्यालय में ‘ मध्यकालीन राजस्थानी गद्य परंपरा ‘ विषय पर परिसंवाद आयोजित होगा। एनएसपी कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रशांत बिस्सा ने बताया कि इस आयोजन में डॉ अर्जुन देव चारण, लक्ष्मीकांत व्यास, गीता सामोर, गौरीशंकर प्रजापत, संतोष चौधरी, गजेसिंह राजपुरोहित, सत्यनारायण सोनी, नमामी शंकर आचार्य, मदन सैनी, अर्जुन सिंह उज्ज्वल आदि भाग लेंगे।