Mumbai : Bandra Terminus रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय भगदड़ मची, 10 घायल
- Bandra-Gorakhpur Express में चढ़ने की कोशिश में हुई भगदड़
RNE Network.
मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।
इनमें से 10 को अब तक हॉस्पिटल पहुंचाया जा चुका है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना तड़के लगभग 3 बजे ट्रेन संख्या 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई। बताया जाता है कि यात्री बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।भगदड़ के कारणों की जांच चल रही है। घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अब तक इन घायलों की पहचान :
अब तक जिन घायलों के नाम सामने आए हैं उनमें 40 वर्षीय शब्बीर अब्दुल रहमान, 28 वर्षीय परमेश्वर सुखदार गुप्ता, 30 वर्षीय रवींद्र हरिहर चुमा, 29 वर्षीय रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, 27 वर्षीय संजय तिलकरम कांगय, 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेंद्र यादव, 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख घायल हैं। वहीं 19 वर्षीय इंद्रजीत सहनी और 18 वर्षीय नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर बताई गई है।