RJS : बीकानेर की बेटियों ने बाजी मारी, राधिका, मोनिका, लवली, देवयानी RJS बनी
RNE Bikaner.
RJS 2024 का रिजल्ट बीकानेर के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है। बीकानेर की बेटियों ने न्यायिक सेवा की परीक्षा में परचम फहराया है। प्रदेश की टॉपर राधिका बंसल हालांकि मूलरूप से बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ की निवासी है लेकिन फिलहाल वे बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
ऐसे में राधिका ने बीकानेर का नाम और मान दोनों बढ़ाया है। मेयर सुशीला कंवर ने राधिका की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी हैं।
मोनिका ने फहराया परचम :
बीकानेर की मोनिका राजपुरोहित ने RJS में चयनित होकर न केवल अपना सपना पूरा किया है वरन परिवार और शहर का नाम भी रोशन किया है। मोनिका का सपना था कि वे न्यायिक सेवा में जाकर समाज में न्याय की सच्ची मिसाल कायम करें। उनकी इस उपलब्धि तक पहुंचने की यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही।मोनिका ने इस सफलता के लिए सर्वप्रथम ईश्वर को अपने माता-पिता को बहन जीजा जी आर.ए.सी.एस हंसा- आर.ए.एस ॠषि सुधांशु एवं एडवोकेट नरेश आचार्य को और शिक्षकों को धन्यवाद दिया है। मोनिका के माता-पिता मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी कैलाश कंवर और नरेंद्रसिंह राजपुरोहित बेटी की उपलब्धि पर गदगद हैं।
देवयानी शर्मा प्रथम प्रयास में RJS-26 रैंक :
बीकानेर की देवयानी शर्मा ने पहले ही प्रयास में न केवल RJS परीक्षा क्रेक की वरन 26वीं रैंक भी हासिल की। गंगाशहर रोड निवासी देवयानी के पिता गोपीकिशन जांगिड़ बोरिंग मशीन के मिस्त्री हैं। बेटी की उपलब्धि पर वे देवयानी की माँ सीटदेवी बहुत खुश है। दादा गिरधारिलाल जांगिड़ पोती की उपलब्धि पर गदगद हैं। भाजपा नेता नंदकिशोर सोलंकी, एडवोकेट गंगबिशन बिशनोई आदि ने देवयानी के चयन पर खुशी जताई है।
लवली की मेहनत भी रंग लाई :
पाली में रहने वाली बीकानेर मूल की लवली सुराणा ने RJS परीक्षा में बाजी मार दादा विजय सुराणा, पिता नवरतन सुराणा, शांतिलाल सुराणा सहित पूरे दांती सुराणा परिवार का मान बढ़ाया है। रमेश सुराणा “सोपी” कहते हैं लवली ने अपनी एकाग्रता, समर्पण और मेहनत के बूते यह उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढे :