नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे शहवासियों में अधिकांश भाजपा के नेता-कार्यकर्ता, पुलिस पर गंभीर आरोप
RNE Bikaner.
बीकानेर में कानून-व्यवस्था के हालात पर बार-बार उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को एक बार फिर सड़क पर उतरे भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे और गंभीर आरोप लगाये। इस प्रदर्शन में संत सरजू महाराज भी शामिल हुए।
दरअसल सोमवार को बीकानेर में नशे के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे। भाजपा नेता भगवानसिंह मेड़तियां, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, संत सरजू महाराज, पार्षद एवं भाजपा नेत्री सुधा आचार्य आदि की अगुवाई में जुलूस के रूप में लो कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारी ‘पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद’ नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही ‘खाकी वर्दी-मुर्दाबाद’ नारे भी सुनाई दिये। प्रदर्शनकारियो”ने नशा मुक्त बीकानेर ” के नारे लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर की स्कूल,कॉलेजों इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्र इस नशे के आसान शिकार बन रहे हैं।
यह बोले सरजू महाराज :
प्रशासन संतों-भक्तों की बात सुन लें। आपको चेतावनी है कि नशे के कारोबार को बंद कर लें नहीं तो हम खुद इस कारोबार को बंद करेंगे। सरकार और मुखयांत्री को भी यही बताना चाहते हैं।
यह बोले भगवान सिंह मेड़तिया :
भाजपा नेता भगवान सिंह मेडतिया ने बताया कि नमकीन, रसगुल्ले के लिए प्रसिद्ध शहर बीकानेर का युवा आज स्मैक,चिट्टे के नशे का आदि बनता जा रहा है। पुलिस प्रशासन इस मसले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें अन्यथा जनता अपने हिसाब से इन पर कार्यवाही करेगी ।