Skip to main content

बीकानेर : नथूसरगेट और शिक्षा निदेशालय दो जगह लगी आग

RNE, BIKANER .

दीपोत्सव के साथ जहां खुशियों के दीप झिलमिलाये हैं वहीं आतिशबाजी से आग की घटनाएं भी शुरू हो गई है। धनतेरस की शाम को आतिशबाजी शुरू होते ही शहर में दो जगह आग लग गई। नथूसरगेट और शिक्षा निदेशालय परिसर में आग लगने की घटनाएं हुई है।

नत्थूसरगेट टंकी के पास आग, दमकलें काबू पाने का कर रही प्रयास:

नथूसरगेट के बाहर पानी की टंकी के पास सुलगी आग ने होलिका का रूप ले लिया है। दरअसल यहां लकड़ियों के ढेर में आग लग गई। माना जा रहा है कि आतिशबाजी की चिंगारी से आग सुलगी जिसने लपटों का रूप ले लिया है। मौके पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल नत्थूसर गेट पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी है। इसी टंकी के पास पेड़ों की कटाई करके लकड़ियां वहां रख दी गई थी। मंगलवार को संभवत: आतिशबाजी के चलते आग लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया। दमकल कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने दीवार पर खड़े होकर आग पर पानी डाला। काफी देर तक पानी डालने के बाद भी आग बुझी नहीं।

आग लगने से आसपास के लोगों में घबराहट हाे गई। गनीमत रही कि आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ दूरी पर ही लोगों के घर है। एक प्राइवेट स्कूल भी इसी जगह से कुछ दूरी पर है।

उधर, शिक्षा निदेशालय परिसर में भी आग लगी है। यहां भी भारी मात्रा में लकड़ी पड़ी है, जिसमें आग लगी है। हालांकि, निदेशालय के स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा का कहना है कि कचरा जलाया गया है। जिसके कारण आग लगी है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।