Bikaner : शाम होते ही हजारों दीयों से रोशन शहर, दिनभर बाजार में खरीदारों का रेला
दीप झिलमिलाये, दीपोत्सव शुरू
RNE Bikaner.
घर के मुख्य दरवाजे के आगे की जगह साफ कर गोबर-राती मिट्टी बनाई गई आकृति। सफेद मिट्टी से इसका बॉर्डर बनाया।
शाम का धुंधलका होत घर की बहु ने दीपों से सजी थाली लाकर सबसा पहला दीप इसी देहरी पर रखा और शुरू हो गया दीपोत्सव।
एक-एक कर घर के हर कोने से लेकर आंगन या छत की तुलसी तक के आगे दीप झिलमिलाने लगे। घरों से लेकर गलियों तक। बाजारों से लेकर मॉल तक हर जगह भले ही कितनी की रोशनी ही जलते दीपक की मौजूदगी जरूर देखी गई। दरअसल मंगलवार को धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव का आगाज हो गया। आज अब भैया दूज तक लगातार हर दिनों यूं ही दीपमालाएं झिलमिलाएगी।
कल भी है धनतेरस की खरीदारी के शुभ मुहूर्त :
पंडित जितेन्द्र आचार्य के मुताबिक बुधवार को लगातार दूसरे दिन धनतेरस है। ऐसे मंे खरीदारी और पूजन के श्रेष्ठ मुहूर्त बुधवार को भी है। इन मुहूर्त मंे बर्तन, चांदी, सोना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की खरीद कर सकते हैं।
तीन दिन बड़े बाजार नो व्हिकल जोन :
दीपावली पर्व को देखते हुए शहर के मुख्य बाजारों में तीन दिन तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। आमजन पैदल या साइकिल पर ही प्रवेश कर सकेंगे। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 29 अक्टूबर को धनतेरस से दीपावली तक कोटगेटए एमजी रोड ;केईएम रोडद्धए कोयला गलीए तोलियासर भैरूंजी की गली सहित आसपास के प्रमुख बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
किसी भी तरह के वाहन को इन बाजारों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आने.जाने के लिए ट्रैफिक को आसपास के रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा। कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी है। इसके अलावा छीनाझपटी करने वालों को पकड़ने और अपराध रोकने के लिए भी पुलिसकर्मियों की जिम्मेवारी तय की गई है।
इन स्थानों पर पार्किंग :
29 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार दिन बाजारों में वाहन पार्किंग के स्थान तय कर दिए गए हैं। बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले और राहगीरों को जाम की समस्या से ना जूझना पड़ेए इसके लिए वाहनों की पार्किंग के स्थान तय कर दिए गए हैं। चार दिनों तक वाहनों की पार्किंग सार्दुल स्कूल के अन्दरए फोर्ट स्कूल के अन्दर और रतनबिहारी पार्क में की जाएगी। वाहनों की पार्किंग की जिम्मेवारी ट्रैफिक पुलिस की होगी।